ब्लडस्टोन है जीवन की हर समस्या का समाधान

ब्लडस्टोन है जीवन की हर समस्या का समाधान


 ब्लडस्टोन को ब्लडस्टोन इसलिए  कहा जाता है कि इसका कुछ कुछ स्वरूप ब्लड की संरचना से मिलता-जुलता है इस स्टोन में ग्रीन के साइड पर रेड पैचेस होते हैं इसीलिए इसे ब्लडस्टोन कहा जाता है

यह खूबसूरत स्टोन टॉक्सिक को रिमूव करने शरीर में ब्लड की समस्या और  वाटर की मात्रा को बैलेंस करने और इमोशनल ब्लॉकेज को दूर करने में जबरदस्त भूमिका निभाता है यह उन सब इमोशंस को  जो दिल  से रिलेटेड हों उस पर काम करता है इसलिए हृदय चक्र को बैलेंस करने में भी ब्लडस्टोन का उपयोग किया जाता है

शरीर में जल तत्व को बैलेंस करके यह स्टोन स्थिरता और शांति प्रदान करता है जल तत्व फ्लैक्सिबिलिटी और स्थिरता दोनों का एक साथ प्रतीक है क्योंकि जल बहता भी है और सामंजस्य बिठाने में भी माहिर है जिस बर्तन में जल को डाले वह उसमें ढल जाता है इसलिए यह  स्टोन एडेप्टेबिलिटी को बढ़ाता है जल स्वतंत्रता और आजादी का भी सिंबल है इसलिए यह मस्तिष्क को रूढ़िवादी सोच से आजाद करता है साथ ही साथ यदि हम किसी प्रोफेशनल और निजी जीवन में बैलेंस नहीं कर पा रहे हैं तो यह स्टोन उस बैलेंस को करने में बेहद महत्वपूर्ण होता है

यह नए रिश्तों को नई सोच और नई क्रिएटिविटी को हमारे मस्तिष्क में याने  सबकॉन्शियस माइंड में भेजता है जिससे हम रिश्तो में बैलेंस करने में भी कामयाब होते हैं और साथ ही हमारी व्यवसायिक जिंदगी में भी जहां भी बैलेंस करने के मौके आते हैं जरूरत पड़ती है वहां यह स्टोन हमारी मदद करता है


ब्लड स्टोन को कैसे कनेक्ट करें??

ब्लडस्टोन को कनेक्ट करने के लिए इसके साथ ध्यान करना बेहद आवश्यक है इसे करने के लिए प्रातः एक समय निश्चित कर कर जमीन पर किसी आरामदायक आसन में बैठ जाएं ब्लडस्टोन को पहले अपने आज्ञा चक्र के सामने याने मस्तिष्क पर जहाँ बिंदी लगाते है वहाँ सामने रखिए और उस पर ध्यान केंद्रित कीजिए उसके बाद उसे अपने हाथों में गोदी में रखकर बैठ जाइए क्योंकि यह ह्रदय चक्र को रिप्रेजेंट करता है इसलिए ह्रदय चक्र पर ध्यान केंद्रित की थी और उस पर ध्यान लगाइए  हृदय चक्र का बीज मंत्र है "वम"  आप उनकी चेंटिंग लगातार करते रहें ऐसा लगभग 10 से 15 दिन रोज करने से या क्रिस्टल आपके हृदय चक्र पर काम करना शुरू कर देता है और ह्रदय से संबंधित ब्लॉकेज दूर होने लग जाते हैं इसलिए ब्लडस्टोन जीवन में कामयाबी और जीत दिलाने का स्टोन है यदि आप चाहते हैं अपने जीवन में पारिवारिक जीवन और प्रोफेशनल लाइफ में बैलेंस करना तो ब्लडस्टोन आपके लिए है 


क्रिस्टल की चार्जिंग

 क्रिस्टल को चार्ज करना बेहद महत्वपूर्ण है क्रिस्टल जमीन के हजारों फिट  नीचे से निकाला जाता है और हम तक पहुंचने के पहले यह कई हाथों से और कई जगह से गुजरता है इसलिए उसके अंदर अनेक नेगेटिव उर्जा होती है बाजार से खरीदे गए क्रिस्टल को चार्ज करके ही  धारण करना चाहिए

 चार्ज किए हुवे क्रिस्टल, ब्रेसलेट क्रिस्टल ट्री,पिरामिड एवं अन्य वस्तुएं लेने और क्रिस्टल सम्बन्धी किसी भी जानकारी  के लिए दिए गए  व्हाट्सएप नंबर पर संपर्क करें हमारे पास पूर्णिमा के दिन चार्ज किए हुए बेहद शक्तिशाली ब्रेसलेट और क्रिस्टल मौजूद हैं जो आपके जीवन की हर समस्या का हल कर सकते हैं

क्रिस्टल ब्रेसलेट भी उपलब्ध है चार्ज किए हुए 

डॉक्टर वाणी वेदायनी

व्हाट्सएप नम्बर 9540740134

Author

Dr Vani Vedaayai has 21 years of experience in the field of astrology For her astrology is not...

Latest Post