29-3-2025 से मेष राशि को साढ़ेसाती शुरू हो गई है। कुंभ राशि, मीन राशि को साढ़ेसाती कन्टीन्यु है, सिंह राशि और धनु राशि को ढैया है।
ये पांचों राशियों को शनिदेव की क्रृपा प्राप्ति हेतु कुछ अनुभूत उपाय करने चाहिए।
1)पीपल में शनिवार को मीठा जल चढ़ाना चाहिए।
2) शनिवार को पीपल को स्पर्श कर 108 बार ॐ नमःशिवाय। मंत्र बोलना चाहिए।
3) पीपल के पेड़ के पास सरसों के तेल का दिया करना चाहिए।
आप खास कर के शनि मंत्र का 23000 जप करायें आपको साढ़ेसाती का शुभ फल मिलेगा, कोई परेशानी नहीं आयेगी ।
आपका online pooja ho jayega।
3100 pay kr ke aap विधिवत पूजा करवा सकते हैं।
यदि आप साढ़ेसाती में है और आर्थिक, मानसिक शारीरिक या कोई और परेशानी हो तो आपको मैं कुछ विशेष उपाय बताउंगी।
आप 100-200 रू का ही रिचार्ज करवा के अपने कष्टदायक समय को जरूर से सही करें