साल 2025 की पहली पूर्णिमा तिथि 13th जनवरी 2025 पौष माह के शुक्लपक्ष की पूर्णिमा तिथि

13th जनवरी 2025 को ही है साल की पहली पौष माह के शुक्लपक्ष की पूर्णिमा तिथि,पूर्णिमा तिथि 13th जनवरी सोमवार को प्रातःकाल 5:3 मिनिट से प्रारंभ होगी और इसका समापन अगले दिन मंगलवार 14th जनवरी को प्रातःकाल 3:56 मिनिट पर होगा तो स्नान, दान और व्रत की पूर्णिमा तिथि 13th जनवरी को ही है,इस दिन आप सुबह उठकर पवित्र नदी मे स्नान करिऐ,आम के पत्तो का बंदनवार बना कर अपने घर के मुख्य द्वार पर लगाइए फिर भगवान विष्णु मां लक्ष्मी जी के साथ साथ कुबेर जी की भी पूजा करिऐ, आपके जीवन मे Wealth बनी रहे,Wealth आती रहे इसके लिए आपको इस दिन सुबह और शाम भगवान कुबेर जी की भी पूजा करनी चाहिए, शाम को भगवान सत्यनारायण की कथा पूरे परिवार के साथ सुने,मनाने की खीर और केले का भोग लगाए, 13th जनवरी को रवि योग और वैधृति योग का भी निर्माण हो रहा है ,प्रयोगवाद मे महा कुंभ का पहला स्नान भी है,इस दिन लोहड़ी भी है तो दोस्तो यह बड़ा ही शुभ दिन है,पूर्णिमा की तिथि चंद्रमा की तिथि कहलाती है और चंद्रमा इस दिन अपनी 16 कलाओ से परिपूर्ण रहते है तो शाम 4 बज कर 5 मिनिट पर चंद्रोदय होगा तो आपको ॐ सोम सोमाय नमः का 21 बार जाप करते हुए चंद्रमा को अर्घ्य देना है,यदि आप अपने जीवन मे मानसिक तनाव और stress से जूझ रहे है तो यह उपाय आपको राहत देगा,इस दिन व्रत करने से हमारे चंद्रमा मजबूत होते है हमारा मन अच्छा होता है,गाय माता को आलू,गाजर और रोटी मे मक्खन लगा खिलाने से भी बहुत पुण्य मिलता है,इस दिन दान का भी बहुत अधिक महत्व है,आपको दान मंदिर मे पंडित जी को ही देना है,दान मे चावल,शक्कर,दूध,धागे वाली मिश्री,तिल,गुड, घी,वस्त्र और काले कंबल देने है,यदि आपने इस पौष माह के शुक्लपक्ष की पूर्णिमा तिथि के सभी Rituals अच्छे से Fallow कर लिए तो आपके लिए सभी बंद द्वार खुल जाएगे,आपके जीवन मे बरकत Wealth बनी रहेगी, सुख, समृद्धी सौभाग्य और ऐश्वर्य बना रहेगा,धन का आगमन होता रहेगा और आपका जीवन सुखमय और खुशहाली से बितेगा?धन्यवाद ?जय श्री महाकाल ?