हाउ लाइट से बैलेंस करें शरीर मन और आत्मा को

हाउ लाइट से बैलेंस करें शरीर मन और आत्मा को 

हाउलाइट एक ऐसा क्रिस्टल जो आपके  सभी तनाव को तिरोहित करने में सहायक होता है चाहे वह शारीरिक हों  मानसिक हो या भावनात्मक हो यह  क्रिस्टल सभी तरह की नेगेटिविटी को बाहर निकालने में सक्षम है 

हाउलाइट को कैसे यूज करें =

 क्रिस्टल को अपनी गोदी में रखकर इस तरह बैठे की जमीन पर आपके पास छूते रहें एक हाथ में क्रिस्टल को लेकर कुछ देर आज्ञा चक्र के सामने यानी दोनों आंखों के बीच में जहां बिंदी लगाई जाती है उस जगह सामने रखें आज्ञा चक्र का बीज मंत्र है ॐ आंखें बंद करके आरामदायक स्थिति में बैठ जाएं और बीज मंत्र ओम का जाप करते रहे महसूस करें कि हाउलाइट की सफेद ऊर्जा धीरे-धीरे आपके पूरे शरीर में फैल रही है और सभी तरह के  नकारात्मक भाव को अपने अंदर समाहित कर रही है  सिर  से शुरू कर पैर तक इन सफेद तरंगों को महसूस करें यह महसूस  करें कि आपकी सभी इनसाइट तनाव और भावनात्मक ब्लॉकेज  सफेद तरंगों के साथ एकाकार होकर बाहर की तरफ तिरोहित हो रहे हैं बीज मंत्रों का उच्चारण लगातार करते रहें इस तरह 10-15 दिनों तक प्रतिदिन हाउलाइट के साथ ध्यान करें

यह जीवन में संतुलन कायम कर सभी तरह के तनाव को दूर कर सुख समृद्धि और शांति लाता क्रिस्टल संबंधी किसी भी जानकारी के लिए संपर्क करें एस्ट्रोवाणी, वेदायनी

फोन नंबर 9540740134 आप इस पर व्हाट्सएप मैसेज कर सकते हैं 

कुंडली विश्लेषण,180 पेज की विस्तृत पत्रिका बनवाने के लिए, कुंडली मिलान, वास्तु, मुहूर्त क्रिस्टल थेरेपी, रेकी हीलिंग, हस्तरेखा ,सभी प्रकार के संस्कार, मंत्र जाप ,जीवन में आने वाली कैसी भी बाधाएँ दूर करने से संबंधित विशेषज्ञ जानकारी के लिए संपर्क करें

ज्योतिषी को अधिकतम अपने स्थान पर बैठकर...  *जिज्ञासु व्यक्ति की दक्षिणा का फल, पुष्प व पुण्य भाव को प्राप्त करने के पश्चात.. अपने ईष्ट को ध्यान करके ही हस्तरेखाओं एवं कुण्डलियों पर फलादेश करना चाहिए..*  क्योंकि..   *ईश्वर, ज्योतिषी व राजा के पास खाली हाथ आया व्यक्ति खाली ही जाता है..‼️*

मैं डॉक्टर वाणी वेदायनी, लाइफ सलाहकार इस ब्लॉग के माध्यम से अपनी वैदिकज्योतिष, न्यूमरोलॉजी, हस्त रेखा एवम् वास्तु रत्न विज्ञान ,क्रिस्टल हीलिंग की यात्रा इसलिए साझा करना चाहती हूं कि इन विधाओं के माध्यम से हम अगर अपने जीवन में कुछ सुधार कर पाए तो इनका अध्ययन करना सार्थक होगा। यदि आप इनसे संबंधित कोई भी जानकारी या समस्याओं को लेकर समाधान चाहते हैं, तो इस ब्लॉग से जुड सकते हैं।

जन्म पत्रिका की दक्षिणा  आप अपनी 

 नम्बर 95407 40134

Author

Dr Vani Vedaayai has 21 years of experience in the field of astrology For her astrology is not...

Latest Post