एमेथिस्ट से पाएँ जीवन के भौतिक और आध्यात्मिक लक्ष्य

एस्ट्रोवाणी

क्रिस्टल थेरेपी, न्यूमरोलॉजी, रेकी,पामिस्ट्री ये वो विषय हैं जिनपर वाणी अधिकार रखती है

दिल्ली से खास पाताललोक के लिए वो हर सप्ताह सोमवार को अपने कॉलम "एस्ट्रो वाणी" में इन विषयों पर लेखन करेंगी,

आज के अंक में पढ़िए 'एमिथिस्ट बदल सकता है जीवन'

एमेथिस्ट से पाएँ जीवन के भौतिक और आध्यात्मिक लक्ष्य

क्रिस्टल पृथ्वी में अत्यंत गहराई में दबे वे स्टोन हैं जो खुदाई के दौरान पूरी दुनियां में निकलते हैं

अलग अलग क्रिस्टल हमारे शरीर के 7 चक्रों पर अलग अलग प्रभाव डालते हैं ,क्रिस्टल का उपयोग कर हम अपने जीवन में आई हर कमी या आवश्यकता की पूर्ति कर सकते हैं

ऐसा ही एक क्रिस्टल है एमिथिस्ट

एमिथिस्ट एक बहुत ही पावरफुल क्रिस्टल है,ये अवेयरनेस यानी चेतन्यता प्रदान करने के लिए जाना जाता है

यह हमारे आज्ञाचक्र (तीसरी आँख)को एक्टिव करता है जिससे हमें जीवन के उद्देश्यों का ज्ञान हो जाता है,अपने इसी गुण की वजह से यह किसी भी एडिक्शन से मुक्ति या किसी आदत के मोह से छूटने के लिए भी धारण किया जाता है,यदि आप किसी भी तरह के लक्ष्य के लिए संघर्षरत हैं तो एमिथिस्ट आपके लिए है

यह आपको चेतना औऱ भौतिक समृद्धि के शिखर तक पहुंचाने की क्षमता रखता है

इसलिए यदि आप

1 किसी आदत से छुटकारा पाना चाहते हैं

2 किसी भौतिक या आध्यात्मिक लक्ष्य को प्राप्त करना चाहते हैं

3 थर्ड आई एक्टिवेट कर चेतना के उच्चस्तर को प्राप्त करना चाहते हैं

तो एमिथिस्ट आपके लिए है

आपकी किस समस्या के लिए कौन सा क्रिस्टल धारण करना है और कैसे ,इसके लिए आप मुझपर भरोसा कर सकते हैं,क्योंकि मैंने क्रिस्टल का अध्ययन न सिर्फ साइंटिफिक तरीके से किया है बल्कि स्प्रिचुलिटी और चेतना के धरातल पर जाकर उसे परखा भी है❤??? 

                                           

क्रिस्टल थेरेपी से पाएँ अपने सपनो की ज़िंदगी

Call करें 9540740134 व्हाट्स पर भी सम्पर्क कर सकते हैं


Author

Dr Vani Vedaayai has 21 years of experience in the field of astrology For her astrology is not...

Latest Post