गुरु ग्रह का स्थानांतरण।

3 weeks ago
गुरु ग्रह का स्थानांतरण। 15 में 2025 से गुरु ग्रह का स्थानांतरण वृषभ राशि से मिथुन राशि पर होगा।9 जून 2025 से गुरु का तारा बल उदय होगा जिसके कारण।शुभ कार्यों की शुरुआत मानी जाएगी। गुरु एक सात्विक ग्रह है किंतु वह।दानव गुरु शुक्र की राशि में अच्छा फल नहीं देते हैं। इस कारण बहुत सारे पेट की समस्याएं एवं दाल आदि का रेट बढ़ गया था।बुद्ध की राशि में जब गुरु का प्रवेश होगा अर्थात मिथुन राशि में,गुरु का प्रवेश होगा तब पेट की समस्या के साथ-साथ आपके लिगामेंट में यह स्नायु तंत्र में भी थोड़ा सा कमजोरी का अनुभव होगा।मिथुन राशि में गुरु ग्रह संतान उत्पत्ति और विवाह का कारक बनेंगे जिससे आपके जीवन में परिवर्तन की संभावना होगी। परंतु दिसंबर माह में जब गुरु वक्री होंगे तब आपको कुछ इन्हीं संबंधों से तकलीफ हो सकती है। अतः गुरु के उपाय करें जैसे केले के पौधे पर या पेड़ पर आपको चनl की दाल चढ़ाने है और साथ ही आपको जल चढ़ाना है दूध में हल्दी डालकर शिव का अभिषेक कर सकते हैं या विष्णु सहस्त्र नाम का पाठ करने से कई चीजों में सफलता मिलेगी।