गुरु ग्रह की विवाह में भूमिका
*?ज्योतिष- ग्रह- नक्षत्र?*
*गुरु (JUPITER)ग्रह विशेष*
*विवाह में गुरु ग्रह की भूमिका-:*
?वैसे तो गुरु ग्रह जन्म कुंडली में कई चीजों के कारक है यह भाग्य के दाता भी हैं, और मुख्य रूप से गुरु व शुक्र ग्रह शादी विवाह के मुख्य कारक ग्रह माने गए हैं।
जिनकी जन्म कुंडली में गुरु ग्रह की शुभ स्थिति होती है और गुरु का सप्तम भाव व सप्तमेश के साथ शुभ संबंध होता है तो उनकी शादी विवाह में किसी प्रकार का विलंब नहीं होता।
?जन्म कुंडली में सप्तम भाव पर गुरु की शुभ दृष्टि हो तो, ऐसी दृष्टि मांगलिक दोष को भी दूर कर सकती है।
?सप्तम भाव पर गुरु ग्रह की शुभ दृष्टि शादी विवाह के शुभ अवसर प्रदान करती है और किसी भी प्रकार का शादी विवाह में बाधा या विलंब नहीं होता।।
?दांपत्य भाव (सप्तम घर) में यदि राहु, शनि, केतु, मंगल जैसे अशुभ ग्रह भी हो और उस पर गुरु की दृष्टि पड़ जाए तो भी आपके दांपत्य जीवन को संभालने में गुरु ग्रह काफी सहयोगात्मक होता है।।
?गुरु ग्रह दांपत्य भाव पर अपनी दृष्टि डालें तो एक अच्छे परिवार से विवाह के योग बनते हैं। और संस्कारित व्यक्ति से विवाह होता है।
?दशा- महादशा में गुरु की महादशा, अंतर्दशा शादी विवाह के लिए काफी शुभ कारक होती है।
?सप्तमेश अर्थात सप्तम भाव के स्वामी पर गुरु की दृष्टि हो तो दांपत्य जीवन सुखमय रहता है एवं पति- पत्नी में अच्छा तालमेल होता है।।
?कई बार गुण मिलापक में आपस में पूरे गुण नहीं मिल पाते, और नाड़ी व भकूट जैसे दोष भी विद्यमान रहते हैं ऐसी स्थिति में भी यदि गुरु ग्रह आपके लग्न का कारक ग्रह बनकर सप्तम भाव पर शुभ दृष्टि डालदें तो भी आपके दांपत्य जीवन में किसी प्रकार की कोई बाधा उत्पन्न नहीं होने देगा।।
?ध्यान रहे गुरु ग्रह की सप्तम भाव पर शुभ दृष्टि आपके दांपत्य जीवन को संभालने की काफी क्षमता रखती है। बस गुरु ग्रह थोड़ा अंशों में, नवमांश चार्ट व अष्टक वर्ग में बलवान जरूर होना चाहिए या फिर आप उसके उपाय करके उसे बलवान बनाएं, जिससे कि आपका दांपत्य जीवन सुखमय बन सके और समय पर शादी विवाह के योग बन सके।।
?️
कुंडली-विश्लेषण, वास्तु, मुहूर्त, रत्न ,104 पेज की विस्तृत पत्रिका बनवाने के लिए, कुंडली मिलान, वास्तु, मुहूर्त क्रिस्टल थेरेपी, रेकी हीलिंग, हस्तरेखा ,सभी प्रकार के संस्कार, मंत्र जाप ,जीवन में आने वाली कैसी भी बाधाएँ दूर करने से संबंधित विशेषज्ञ जानकारी के लिए संपर्क करें 9540740134
डॉ वाणी वेदायनी
लाइफ सलाहकार
9540740134