महाशिवरात्रि पर न करें ये काम.. अन्यथा बुरे होंगे परिणाम

6 months ago
महाशिवरात्रि के दिन काले या नीले रंग के वस्त्र धारण करने से बचें। हो सके तो इस दिन पीले, लाल या हरे रंग के वस्त्र धारण करना शुभ रहेगा। महाशिवरात्रि पर अन्न का सेवन न करें, आप चाहें तो दूध या फलों का सेवन कर सकते हैं। इस बात का ख्याल भी रखें की आप सूर्यास्त के बाद कुछ भी न खाएं। इस दिन सुबह जल्दी उठकर तन और मन की शुद्धि जरूर करें। महाशिवरात्रि वाले दिन देर तक न सोएं। रात के समय सोने से बचें। साथ ही इस दिन रात्रि जागरण भी किया जाता है। इसलिए इस दिन रात्रि में जागरण जरुर करें। भगवान शिव पर कभी भी टूटे हुए अक्षत, कटे फटे हुए बेलपत्र के पत्ते अर्पित न करें। शिवलिंग पर श्रृंगार का सामान, सिंदूर, तुलसी के पत्ते आदि अर्पित न करें। शिवलिंग पर बासी फूल न चढ़ाएं। इस दिन ब्रह्मचर्य का पालन करना चाहिए। घर में क्लेश आदि नहीं होना चाहिए। शुभम अस्तु....ॐ नमः शिवाय... जय महादेव...