राहु के महादशा क्या होती है?
राहु के महादशा क्या होती है?
राहु के महादशा जीवन में जितनी ऊंचाइयां देती है, उतना ही नीचे भी गिरती है। इसमें हमें हमेशा अच्छी सोच रखता है। अच्छा काम करना है और बड़ों का और सज्जनों का आदर करना है तो राहु हमारा अच्छा होने लगता है। हमें सुनना चाहिए सब की बातें।